अयाना कस्बे की जर्जर सड़क बनी परेशानी का कारण, गहरे गड्ढों से राहगीर परेशान

 अयाना, राजस्थान — अयाना कस्बे में स्थित अयानी मुख्य सड़क मार्ग इन दिनों बदहाली की स्थिति में है। पिछले कई महीनों से सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं, जिनमें हाल ही में हुई बारिश के कारण पानी भर गया है। इससे राहगीरों को पैदल चलने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, दोपहिया और चारपहिया वाहन आए दिन गड्ढों में फंस जाते हैं।

यह सड़क मार्ग न केवल अयाना कोटा व बारां-मथुरा हाईवे से जोड़ता है, बल्कि बारां-बड़ौदा-श्योपुर हाईवे तक सीधी पहुंच भी प्रदान करता है। इसके बावजूद अब तक सड़क की मरम्मत या पुनर्निर्माण की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पूर्व सरकार के कार्यकाल में इस मार्ग पर पुलिया निर्माण और डामरीकरण का कार्य शुरू किया गया था, लेकिन यह अधूरा रह गया। सरकारी रिकॉर्ड में यह सड़क बनी दिखती है, जबकि जमीनी सच्चाई कुछ और है। ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता की कमी और संभावित भ्रष्टाचार के चलते सड़क की यह हालत हुई है।

कुछ दिन पहले कोटा-बूंदी सांसद के अयाना आगमन पर स्थानीय नागरिकों ने इस समस्या को उनके सामने रखा था। कस्बे में सांसद का स्वागत कई स्थानों पर बड़े उत्साह से किया गया, लेकिन स्थानीयों का कहना है कि सड़क की इस गंभीर समस्या पर अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है।

स्थानीय निवासी बताते हैं कि क्षेत्र में बड़े-बड़े डैम, पुल और एक्सप्रेस-वे बन चुके हैं, लेकिन उनके गांव की सड़क आज भी गड्ढों से भरी हुई है। अब बरसात में हालात और भी खराब हो गए हैं।

ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों की मांग है कि जल्द से जल्द इस मार्ग की मरम्मत कराई जाए ताकि आमजन को राहत मिल सके 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने