अयाना की पुलिया बनी दलदल: मिट्टी से पटा रास्ता, रोजाना फंस रहे वाहन
कोटा जिले के अयाना कस्बे के समीप स्थित अयानी क्षेत्र में केनाल ब्रांच मुख्य नहर पर बनी पुलिया के दोनों ओर मिट्टी डालने के बाद रास्ता पूरी तरह कीचड़ में तब्दील हो गया है। इस दलदली हालत के कारण यहां से गुजरने वाले दोपहिया व चारपहिया वाहन रोजाना फंसते हैं, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
यह मार्ग कोटा और बारां-मथुरा हाईवे से सीधा जुड़ा हुआ है, जो सैकड़ों गांवों को जोड़ता है। लेकिन मिट्टी डालने के बाद से न तो सड़क की पक्की मरम्मत की गई और न ही ड्रेनेज की कोई व्यवस्था की गई, जिससे बरसात के मौसम में यह मार्ग कीचड़ में बदल गया है।
ग्रामीणों की मांग: तुरंत सुधारी जाए स्थिति
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह समस्या पिछले कई महीनों से बनी हुई है, लेकिन सरकारी विभाग और जनप्रतिनिधि आंखें मूंदे बैठे हैं। रोजाना कई बाइक, स्कूटर और ट्रैक्टर इस दलदल में फंसते हैं। स्कूली बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को भी इस रास्ते पर चलना खतरनाक हो गया है।
प्रशासन बेखबर, हादसे का इंतजार?
यह पुलिया क्षेत्र जल संसाधन विभाग के अधीन आती है, लेकिन अब तक कोई स्थाई समाधान नहीं किया गया है। यदि जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो आने वाले दिनों में गंभीर हादसे हो सकते हैं।