कोटा ACB का ट्रैप: अयाना में सहायक बैंक प्रबंधक 40 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, 1 लाख की डिमांड का खुलासा

कोटा ACB का बड़ा ट्रैप: अयाना में सहायक बैंक प्रबंधक 40 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

कोटा एसीबी ने मंगलवार शाम अयाना कस्बे में बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्थान ग्रामीण बैंक के सहायक बैंक प्रबंधक अतुल सिंह को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार ने बताया कि आरोपी बैंक अधिकारी उपभोक्ता की भवन निर्माण की दूसरी किस्त जारी करने के बदले 1 लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा था। मामले की शिकायत मिलने के बाद एसीबी टीम ने पूरी योजना बनाकर जाल बिछाया।

जांच के दौरान रिश्वत की रकम 1 लाख से घटाकर 40 हजार रुपए में तय की गई। तय समय पर जैसे ही सहायक प्रबंधक ने रिश्वत की राशि ली, एसीबी टीम ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया।

पूरी कार्रवाई एसीबी अधिकारी अनीस अहमद के नेतृत्व में की गई। आरोपी से पूछताछ जारी है और एसीबी यह भी पता लगा रही है कि क्या आरोपी इससे पहले भी किसी से रिश्वत की मांग कर चुका है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने